¡Sorpréndeme!

Kinnaur Landslide: खून से लथपथ नवीन का Video Viral | Himachal News

2021-07-27 22 Dailymotion

Himachal Pradesh के Kinnaur जिले के Batseri में Landslide की चपेट में आकर घायल हुए नवीन भारद्वाज (37) ने अपने साथियों के बचाव के लिए Live Video बनाया था ताकि लोग मदद के लिए आ सकें। उन्होंने इस दौरान अन्य साथियों को भी आवाज दी ताकि कहीं सुरक्षित स्थान पर जाकर वे अपनी जान बचा सकें। लेकिन उनके 9 साथियों की मौत हो चुकी थी। नवीन ने बताया कि जैसे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, उन्होंने तुरंत Police को भी सूचना दी लेकिन अपने साथियों को बचा नहीं पाए, जिसका उन्हें गम है। नवीन का यह Video अब जमकर वायरल हो रहा है। नवीन Mohali के खरड़ के रहने वाले हैं।